मथुरा, 30 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । वृंदावन कोतवाली की रमणरेती पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत श्यामा श्याम धाम के पीछे स्थित एक गेस्ट हाउस के निकट बीतीरात दो पक्ष पुरानी रंजिश के चलते आमने-सामने आ गए। एक पक्ष के युवक द्वारा की गई फायरिंग में एक राहगीर श्रद्धालु पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया।वृंदावन कोतवाली इलाके के रमणरेती पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत श्याम श्याम धाम आश्रम के पीछे स्थित सत्यम गेस्ट हाऊस के निकट पुनीत गौतम और गोपाल गौतम का पुरानी रंजिश के चलते आमना-सामना हो गया। गोपाल गौतम ने बताया कि दूसरे पक्ष के पुनीत गौतम एवं अन्य युवक उस पर हमला करने के उद्देश्य से वहां पहले से घात लगाए बैठे थे। उन्हाेंने गोपाल गौतम पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। उसके बाद तमंचे से फायरिंग कर दी, जिससे बचने के लिए वह गेस्ट हाउस में घुस गया। तभी वहां से गुजर रहे राहगीर श्रद्धालु कमल कांत शर्मा निवासी संभल के पैर में गोली लग गई। फायरिंग की सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और घायल युवक कमल कांत को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से उसे सिम्स हॉस्पिटल मथुरा के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं, गोपाल गौतम ने इस संबंध में पुनीत गौतम एवं चार-पांच अन्य युवकों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अन्य युवकों की पहचान करने में भी जुटी हुई है। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि गोली लगने की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। गोपाल गौतम द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीम में गठित की गई हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) /महेश
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार