Uttrakhand

मडीडीए की आवासीय योजनाओं में तेजी, आढ़त बाजार शिफ्टिंग बनेगी नया तोहफा

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए)

देहरादून, 30 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने देहरादून में लोगों को अपनी छत का सपना पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। प्राधिकरण की विभिन्न हाउसिंग स्कीम्स में तेजी आई है और आकर्षक छूट के चलते लोग फ्लैट्स बुकिंग के लिए उत्सुक हैं।

एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के मार्गदर्शन में प्राधिकरण ने धीमी निर्माण प्रगति वाली योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की है। गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान देते हुए, डिफॉल्टर कंपनियों को हटाकर उच्च तकनीक से कार्य करने वाली कंपनियों को निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सहस्त्रधारा रोड स्थित आलयम योजना और आईएसबीटी परियोजनाओं में फ्लैट्स की बुकिंग में तेजी इसका प्रमाण है।

उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार, प्राधिकरण की योजनाओं में ग्राहकों को विशेष छूट दी जा रही है। जीएसटी मुक्त फ्लैट्स के साथ महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को 1 प्रतिशत अतिरिक्त छूट तथा एकमुश्त भुगतान पर 2 प्रतिशत तक की विशेष छूट प्रदान की जा रही है।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी का कहना है कि बहुत जल्द प्राधिकरण की ओर से शहर में और भी नए स्थानों पर आवासीय योजनाओं को लाया जाएगा। विकासनगर के शाहपुर में भी प्राधिकरण जल्द आवासीय योजना लाने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि अन्य स्थानों पर आवसीय योजना लाने के लिए लैंड बैंक बनाये जा रहे हैं ताकि शहर में अन्य स्थानों पर भी लोगों को रियायती दरों पर शानदार घर उपलब्ध कराए जा सकें।

नए साल में लोगों को मिलेगा आढ़त बाजार शिफ्टिंग के रूप में तोहफा:प्राधिकरण नए साल में लोगों को आढ़त बाजार शिफ्टिंग का भी तोहफा देने जा रहा है। दरअसल, प्राधिकरण उपाध्यक्ष की यह ड्रीम परियोजना है जिस पर इन दिनों तेजी से कार्य चल रहा है। इस योजना के अंतर्गत सहारनपुर चौक से लेकर दर्शन लाल चौक तक मार्ग का चौड़ीकरण प्रस्तावित है। इसके लिए आढ़त बाजार शिफ्टिंग की परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। इसके लिए नए आढ़त बाजार के निर्माण का कार्य शुरु हो चुका है जबकि दुकानदारों से भी समस्त बातचीत की जा चुकी है। नए साल में इस बाजार को शिफ्ट करने के बाद यहां चौड़ीकरण के कार्य किये जायेंगे जिसके बाद शहर में जाम की समस्या भी काफी हद तक दूर हो सकेगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top