Bihar

 नर्सिंग हॉस्टल में डिजिटल डिटॉक्सिनेशन पर किया कार्यक्रम का आयोजन

अररिया फोटो:मोमेंटो प्रदान करती अणुव्रत समिति की महिलाएं

अररिया, 30 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

अणुव्रत विश्व भारती के तत्वावधान में फारबिसगंज अणुव्रत समिति फारबिसगंज की ओर से डिजिटल डिटॉक्स कार्यक्रम का प्रचार एवं प्रसार किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत अणुव्रत समिति की ओर से सोमवार को एएनएम नर्सिंग हॉस्टल में छात्राओं के बीच डिजिटल डिटॉक्सिनेशन को लेकर भाषण ,नाटक आदि के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।इस कार्यक्रम डिजिटल से जुड़ी सभी चीजों के दुरुपयोग के बारे में बताते हुए अणुव्रत समिति की अध्यक्षा ने कहा कि डिजिटल के बढ़ते उपभोग को देखते हुए सबसे ज्यादा आवश्यक है कि हम डिजिटल फास्टिंग भी करें ।रात को 9 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक हम स्क्रीन से दूर रहें।

ड्राइविंग करते समय मोबाइल या डिजिटल डिवाइसेज का उपयोग न करें।खाते समय मोबाइल ना देखें जैसे अनेक टिप्स प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मोबाइल की जगह योगा, मेडिटेशन, अभिरुचि, खेल व्यायाम, किताबें, रिश्ते नाते आदि पर ध्यान केंद्रित कर अपना आज और कल सुधारने की अपील की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजिका विनीता बच्छावत, निशा राखेचा, सह संयोजिका सोनू पटावरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इसके अलावा कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष प्रभा सेठिया, प्रचार प्रसार मंत्री रंजीता मरोटी,बबीता नौलखा, बबीता डागा, कार्यकारिणी सदस्य सरिता सेठिया, सरिता बैद,ममता डागा, कमला महनोत ,प्रेम चिंडालिया, निर्मला बोथरा की सक्रिय भूमिका रही। अणुव्रत के एक विशेष कार्यक्रम अणुव्रत गीत महासंगान में सहभागिता लेने पर समिति द्वारा इस अवसर पर एएनएम हॉस्टल को मोमेंटो प्रदान किया गया । इस पूरे कार्यक्रम की भरपूर सराहना छात्राओं ने की और डिजिटल के दुरुपयोग के प्रति चिंता जताते हुए समिति को आश्वासन भी दिया कि वह डिजिटल फास्टिंग पर भी काम करेगी और अपने आज और आने वाले कल को बेहतर बनाएंगी।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top