अररिया, 30 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज के जयप्रकाश नारायण सभागार भवन में सोमवार को क्षेत्रीय रचनात्मक विकास मंच की ओर से पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें अलग अलग कटेगरी में चयनित पूजा समिति को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता अनिल सिन्हा, पूर्व मुखिया शमीम अहमद,सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश भगत, अशोक यादव, पवन ठाकुर,मंच के संरक्षक सूर्यनारायण पटेल एवं अरविंद देव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के संस्थापक सचिव मनोज जायसवाल ने किया।
इस अवसर पर तीन प्रमुख श्रेणियों में पारितोषिक प्रदान किए गए।सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा का अवार्ड बंगाली टोला आजाद हिंद क्लब काली पूजा समिति को प्रदान किया गया।वहीं सर्वश्रेष्ठ पंडाल सजावट के लिए यूथ काली पूजा समिति और शांतिपूर्वक सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा विसर्जन को लेकर बस स्टैंड के भवानी काली पूजा समिति को पुरस्कृत किया गया।
मौजूद अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे सांस्कृतिक और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने वाला कदम बताया। समारोह में बड़ी संख्या में नगरवासियों ने भाग लिया और आयोजन की सफलता में सहयोग दिया।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर