Bihar

अवैध खनन पर सीओ और पुलिस का प्रहार, तीन ट्रेक्टर जब्त

अवैध खनन पर सीओ और पुलिस का प्रहार, तीन ट्रेक्टर जब्त

किशनगंज,30दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला के ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली थाना क्षेत्र के सरायकुरी के समीप में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई हुई है।

अंचलाधिकारी ठाकुरगंज और पौआखाली पुलिस ने मिलकर तीन ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किए हैं, जिनमें से दो ट्रैक्टर ट्राली में अवैध खनन से प्राप्त मिट्टी भरी हुई थी और एक ट्रैक्टर इंजन भी जब्त किया गया है।

सोमवार को पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि जब्त किए गए तीनों ट्रैक्टर को पौआखाली थाना में लाया गया है और अवैध खनन से संबंधित सूचना खनन विभाग और परिवहन विभाग को सीओ द्वारा भेज दी गई है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध खननकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है।

कुछ लोगों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा की ईंट भट्टा में ईंट निर्माण का समय आते ही क्षेत्र से मिट्टी की कटाई शुरू हो जाती है। जिससे धीरे-धीरे ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र अब खंडहर में तब्दील होता जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top