West Bengal

भाजपा नेता के घर के सामने से बम बरामद

घर के सामने से बम बरामद

हल्दिया (पूर्व मेदिनीपुर), 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नंदीग्राम में महिला भाजपा नेता मामनी जाना के घर के सामने से सोमवार सुबह बम बरामद किया गया। इस मामले को लेकर इलाके में राजनीतिक चर्चा शुरू हो गई है। भाजपा का आरोप है कि इस घटना के पीछे तृणमूल का हाथ है। हालांकि भाजपा के इस आरोप को स्थानीय तृणमूल नेतृत्व ने बेबुनियाद बताया है।

सूत्रों के अनुसार, सोमवार सुबह नंदीग्राम के समसाबाद ग्राम पंचायत क्षेत्र अंतर्गत अमगेचिया गांव में स्थानीय भाजपा नेता मामनी जाना के घर के बाहर ताजा बम देखा गया। यह खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। बम वहां किसने रखा, इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि इसके पीछे तृणमूल का हाथ है। बीती रात इलाके में एक स्थानीय महिला ने मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को देखा। इसकी जानकारी जब लोगों को हुई तो वे वहां से भाग गये। इसके बाद सुबह घर के सामने बम पड़ा मिला।

मामनी जाना ने कहा कि तृणमूल के लोग पहले भी कई बार उन पर हमला कर चुके हैं। उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि तृणमूल से जुड़े बदमाश कल रात उन पर हमला करने के लिए उनके घर के सामने आए। सुबह पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बम बरामद किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top