CRIME

तीन बाइक सवार की मौत 

मुंबई, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पालघर जिले में तीनबाइक सवारों की मौत हो गई,जबकि एक अन्य महिला जख्मी हो गई। पुलिस के मुताबिक बाइक सवार राहुल हारके,चिन्मय चौरे और मुकेश वावरे सायवन मार्ग पर जा रहे थे। तभी वाघाड़ी गांव के करीब सामने से आई एक ईको कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। जबकि कार सवार केतकी मोरे जख्मी हो गई। कासा पुलिस मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी अज्ञात कार चालक पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / जे सिंह

Most Popular

To Top