Uttrakhand

रुड़की : कांग्रेस मेयर उम्मीदवार पूजा ने नामांकन दाखिल किया

रुड़की में नामांकन के लिए जाते हुए

हरिद्वार, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रुड़की नगर निगम के मेयर पद के लिए कांग्रेस उम्मीदवार पूजा गुप्ता ने साेमवार काे नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पूर्व उन्होंने मंदिर पहुंच कर मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया।

कांग्रेस उम्मीदवार पूजा गुप्ता, प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व‌ समर्थकों के साथ दुर्गा मंदिर पर एकत्रित हुए, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया। दुर्गा मंदिर से पूजा-अर्चना के पश्चात कांग्रेस उम्मीदवार तथा सभी कांग्रेसजन नगर के मुख्य चौराहों से होते हुए नामांकन के लिए पुरानी कचहरी पहुंचे। इस दौरान उनका विभिन्न स्थानों पर नगरवासियों ने जोरदार स्वागत किया। सचिन गुप्ता ने दलबल के साथ कचहरी पहुंच अपनी धर्मपत्नी पूजा गुप्ता का नामांकन दाखिल कराया। नामांकन से पूर्व कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन पर जाे भरोसा जताया है, वह जनता के आशीर्वाद तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

उनका प्रयास रहेगा कि नगर का चहुंमुखी विकास हो तथा वर्षों से जो नगर के विकास कार्य अवरुद्ध हैं, उसे प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, डॉ. विनय गुप्ता, राजकुमार सैनी, जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस सेठमाल, कलीम खान आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top