नई दिल्ली, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन पर दुख व्यक्त किया और भारत-अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों को बढ़ावा देने में उनका योगदान को याद किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन से बहुत दुःख हुआ। वे एक महान दूरदर्शी राजनेता थे, उन्होंने वैश्विक शांति और सद्भाव के लिए अथक प्रयास किया। भारत-अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों को बढ़ावा देने में उनका योगदान एक स्थायी विरासत छोड़ गया है। उनके परिवार, दोस्तों और अमेरिका के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।”
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का रविवार को जॉर्जिया में निधन हो गया। वह सौ साल के थे।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार