Bihar

नवादा में भीषण सड़क हादसे में दो बाइक सवार की मौत, एक की हालत नाजुक

रोते बिलखते परिजन

नवादा, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नवादा में भीषण सड़क हादसे में सोमवार को दो बाइक सवार की मौत हो गयी है। वही एक की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जाता है एक बाइक पर सवार होकर तीन दोस्त घर की ओर जा रहे थे ।तभी एक बेलगाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया ।जिसके कारण यह घटना हुई।

घटना नवादा नगर थाना क्षेत्र के सोभिया मंदिर के पास की है।

मृतक की पहचान नवादा नगर की गोपाल नगर मोहल्ले की स्वर्गीय देवनंदन सिंह का पुत्र सौरभ कुमार और सुबेलाल का पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नवादा नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना के बाद इलाके में गम का माहौल कायम है ।टाउन इंस्पेक्टर अविनाश कुमार ने बताया कि चालक के लापरवाही के कारण दुर्घटना हुई है वहां की तलाश की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top