Assam

मणिपुर पुलिस ने दो प्रीपाक कैडरों को किया गिरफ्तार

मणिपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार दो प्रीपाक कैडरों की तस्वीर।

इंफाल, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मणिपुर पुलिस ने रविवार को इम्फाल वेस्ट जिले के सांगईप्राउ मामांग लाईकाई इलाके से प्रीपाक संगठन के दो सक्रिय कैडरों को गिरफ्तार किया। ये लोग विभिन्न व्यक्तियों, जिनमें चुने हुए जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं, से जबरन वसूली में लिप्त थे।

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान लैशंगथेम नेपोलियन मैतेई (35) और थोकचोम अमुजाओ सिंह (33) के रूप में हुई है।

इनके पास से तीन मोबाइल फोन, 12 धमकी भरे पत्र और एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top