अनूपपुर, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के भालूमाडा थाना अंतर्गत ग्राम चोड़ी में शनिवार देर रात काे सड़क हादसे में एक युवक की माैत हाे गई। युवक की माैत से गुस्साएं परिजनाें ने रविवार सुबह सड़क पर शव काे रखकर चक्काजाम लगा दिया। इस कारण करीब 6 घंटे तक इस मार्ग पर आवागमन प्रभावित रहा।
इसके साथ ही सड़क के दोनों ओर फ्लाई ऐश का परिवहन करने वाले ट्रेलर वाहनों की कतार लगी रही। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी सहित एसडीओपी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। परिजन अधिकारियाें से नहीं माने। जिसके बाद ट्रांसपोर्ट कंपनी से 2 लाख का आर्थिक सहायता का आश्वासन मिलने पर धरना समाप्त किया गया।
जानकारी अनुसार चोड़ी गांव निवासी शिव प्रसाद विश्वकर्मा (20) गांव में ही हाे रहे संगीत और नृत्य कार्यक्रम का आयोजन देखने गया था। वह कार्यक्रम देखने के बाद रात 10 बजे बाइक से अपने घर लौट रहा था। इस दाैरान भर्रा टोला में तेज रफ्तार ट्रेलर ने चपेट में ले लिया। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं इसके साथ ही तीन युवतियां इसमें घायल हुई है। जिसमें एक की हालत गंभीर है। जिसे कोतमा में प्राथमिक इलाज के बाद अनूपपुर रेफर कर दिया गया है। घटना से नाराज परिजनों ने रविवार सुबह 11:00 से शाम 6:00 तक भालूमाडा-जैतहरी मुख्य मार्ग पर सड़क पर शव रखकर चक्का किया और विरोध जताया। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी सहित एसडीओपी सुमित केरकेट्टा और तहसीलदार ईश्वर प्रधान ने मौके पर पहुंचे। परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया। शाम 6:00 ट्रांसपोर्ट कंपनी से 2 लाख का आर्थिक सहायता का आश्वासन मिलने पर धरना समाप्त किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे