Uttar Pradesh

विद्वानों का दल सोमवार से पांच शक्तिपीठ यात्रा पर,पीठ की विशेषता पर करेंगे चर्चा

वाराणसी,29 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । सेंटर फार सनातन रिसर्च एवं ट्राइडेंट सेवा समिति ट्रस्ट की पहल पर काशी के 51 सदस्यीय विद्वानों का दल देश के पॉच शक्तिपीठों की यात्रा पर सोमवार को रवाना होगा। विद्तजन अपनी यात्रा में इन पॉचों शक्तिपीठ के उद्गम स्थान के बारे में जानकारी लेने के साथ इसकी विशेषता पर भी चर्चा करेंगे।

दल में आध्यात्मिक गुरु डॉक्टर चेतन ,डॉ माधवी तिवारी, डॉक्टर सच्चिदानंद ,डॉ ए.के पांडे, अरुण केसरी आदि शामिल है। सनातन रिसर्च के सेंटर प्रभारी रामकृष्ण पांडेय ने बताया कि दल मध्य प्रदेश के अमरकंटक स्थित शोणाक्षी शक्ति पीठ, सतना जिले के मां मैहर देवी (शारदा शक्तिपीठ) ,चित्रकूट रामगिरी शक्तिपीठ, प्रयागराज के अलोपी देवी शक्ति पीठ तथा मिर्जापुर के मां विंध्यवासिनी देवी धाम में जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top