Uttar Pradesh

विज्ञान पथ पर स्थापित होगी पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की भव्य प्रतिमा

पूर्व राष्ट्रपति व मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का फोटो

मुरादाबाद, 29 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । महानगर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत दिल्ली रोड पर लोकोशेड पुल से उतरते ही विज्ञान पथ पर पूर्व राष्ट्रपति व मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की भव्य प्रतिमा को स्थापित किया गया है। इस विज्ञान पथ का उद्घाटन नव वर्ष के पहले सप्ताह में होने जा रहा है। विज्ञान के क्षेत्र में कार्य कर रहे व पढ़ाई कर रहे महानगर के युवाओं को यह प्रतिमा प्रेरणा देगी।

नगर आयुक्त व स्मार्ट सिटी योजना के सीईओ दिव्यांशु पटेल ने रविवार को बताया कि विज्ञान पथ का निर्माण डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के अद्वितीय योगदान को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने के साधन के रूप में किया गया है।

इस पथ पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी भी अंकित की गई है। साथ ही प्रतिमा के पास पूर्व राष्ट्रपति के योगदान से बनाई गई मिसाइलों को भी उल्लेख किया गया है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top