Chhattisgarh

महाविद्यालय धमतरी में नल जल मित्रों को दिया जा रहा कौशल प्रशिक्षण

लाइवलीहुड कालेज धमतरी में नल जल मित्रों को प्रशिक्षण देते हुए प्रशिक्षक।

धमतरी, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला परियोजना आजीविका महाविद्यालय धमतरी में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जल वितरण संचालक ट्रेड के माध्यम से 30 नलजल मित्रों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके माध्यम से नल जल मित्रों को जल जीवन मिशन में आने वाली परेशानियों को दूर करने में मदद मिलेगी।

लाइवलीहुड कालेज धमतरी में मुख्यमंत्री कौशल योजना अंतर्गत वर्तमान में पांच ट्रेड संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें जल वितरण संचालक ट्रेड में 30, डोमेस्टिक डाटा एंट्री आपरेटर में 30, कंप्यूटर हार्डवेयर में 30, सिलाई मशीन के दो बैच में 60, और सुरक्षा गार्ड ट्रेड में 25 हितग्राही कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षक भीखम चंद सिन्हा ने बताया कि जल वितरण संचालक एक बहु कौशल विकास से संबंधित ट्रेड है। जिसमें प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन और राजमिस्त्री ट्रेड के बारे में हितग्राहियों को 330 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अभी इस कोर्स के हितग्राहियों को साफ्ट स्किल के अंतर्गत हितग्राहियों को बातचीत कैसे करें, व्यवहार कौशल, व्यक्तित्व विकास और काम खोजते समय कैसे बात करें इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसके बाद प्लंबर ट्रेड के माध्यम से पाइप फिटिंग, नल फिटिंग, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, वाटर सप्लाई, जल जीवन मिशन के कार्यों की जानकारी दी जाएगी। इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के माध्यम से पानी पंप को सुधारने सहित अन्य विद्युत संबंधी कार्य के बारे में जानकारी दी जाएगी। वहीं राजमिस्त्री ट्रेड का प्रशिक्षण भी इन्हें दिया जाएगा।

जल वितरण संचालक ट्रेड का स्पशेल बैच चल रहा

सहायक परियोजना अधिकारी एस के गोन्नाडे ने बताया कि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत जल वितरण संचालक ट्रेड का एक स्पेशल बैच चल रहा है। जिसमें ग्राम पंचायतों में हर घर नल जल योजना में काम कर रहे आपरेटरों (नल जल मित्र) को कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस एक ट्रेड के द्वारा तीन ट्रेडों का कौशल विकास प्रशिक्षण हितग्राहियों को दिया जाएगा। इसके अलावा चार अन्य ट्रेडों में भी कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top