Chhattisgarh

95 लीटर महुआ शराब व 18 सौ किलो महुआ लाहन जब्त

आबकारी विभाग के अधिकारी अवैध शराब को जब्त करने हुए।

धमतरी, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अंचल में महुआ शराब बनाने और बिक्री करने की शिकायतें लगातार मिल रही है।

इसे गंभीरता से लेते हुए आबकारी विभाग की टीम ने सलोनी में छापेमारी कर बड़ी

कार्रवाई की है। 95 लीटर महुआ शराब व 1800 किलो महुआ लाहन जब्त किया है।

टीम के आने की खबर पाने के बाद आरोपित पहले से भाग निकले थे।

आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में महुआ शराब के अवैध बिक्री व निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में 29 दिसंबर को जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की टीम ग्राम सलोनी के मुडहौर

नाला के पास छापेमार कार्रवाई की। यहां टीम के अधिकारी-कर्मचारियों ने 95

लीटर महुआ शराब जब्त किया। वहीं 1800 किलो महुआ लाहन जब्त कर नष्ट किया

गया। जबकि महुआ शराब बनाने के स्थान पर कोई भी नहीं था, ऐसे में अज्ञात

आरोपितों के खिलाफ आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है।

उल्लेखनीय है कि छुही

व सलोनी क्षेत्र में महुआ शराब का अवैध कारोबार जारी है। कार्रवाई में

आबकारी विभाग के सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रदुमन नेताम, आबकारी उप

निरीक्षक अजय मारकंडे , दयाराम गोटे, आशीष ध्रुव,आबकारी प्रधान आरक्षक

मुरली सोनी ,राजेश यादव, आबकारी आरक्षक प्रशांत यादव शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top