CRIME

चार गुना नोट देने का लालच देकर ठगने वाले चार शातिर गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

-39 सौ के असली और 82 लाख 50 हजार रुपये नकली नोट बरामद

गाजियाबाद, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम एवं स्वाट टीम ने रविवार को चकमा देकर असली नोट लेकर नकली नोट देकर ठगी करने वाले तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से कब्जे से 39 सौ रुपये के असली नोट और 82 लाख 50 हजार रुपये के नकली नोट, 06 आधार कार्ड, 01 वोटर आईडी कार्ड, 03 पैन कार्ड, 02 ड्राइविंग लाइसेंस, 01 एटीएम कार्ड, 01 ई-श्रम कार्ड, 01 ( डब्ल्यूआई एफ पीए )वर्कर कार्ड, 05 की-पैड मोबाइल, 05 एन्ड्राइड मोबाइल फोन व 01 मोटर साइकिल बरामद किये हैं। ये ठग दिल्ली एनसीआर में सक्रिय थे।

एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि गाजियाबाद के इस्लामनगर कैला भट्टा निवासी फैसल ने थाना कोतवाली में इरशाद व अफजल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि आरोपितों ने 06 लाख नकली रुपये देकर चार गुना रुपये कमाने का लालच तथा धोखाधडी करते हुए 25 लाख नकली रुपये दिखाकर 1.50 लाख रुपये असली लेकर भाग गए।

रिपोर्ट दर्ज करने के बाद घटना का अनावरण के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई थी।। सभी टीमों के प्रयास से मैनुअल इन्टेलीजेन्स, लोकल इनपुट की मदद से तीन अभियुक्त मो. शाहिद उर्फ अफजल, जियाउरहमान उर्फ इरशाद, मो. अली को चौधरी मोड से विजय नगर वाले पुल से जंगल की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग चूरन के नोटों के ऊपर एक असली नोट लगाकर पन्नी में गड्डी बनाकर बैग में रखकर सीधे साधे व्यक्ति को अपनी बातों मे फंसाकर रुपयों को चार गुना करने का लालच देते है तथा बैंग मे भरे नोटों की व्यक्ति से वीडियो बनवाते हैं, जिससे वह लालच में आ जाता है। अपने नाम पता के अलग-अलग आधार कार्ड व पहचान पत्र भी बनवाते हैं, जिससे हम अपनी पहचान छिपा सकें। कड़ाई से पूछताछ पर शाहिद ने बताया कि में धोखाधड़ी के मामलों में पूर्व में दिल्ली से जेल जा चुका हूँ मेरे ऊपर 11 मुकदमे दिल्ली मे दर्ज हैं।

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top