Uttrakhand

विद्या भारती के आठ विद्यालयों के आचार्यों ने समता प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग

विद्या भारती की समता प्रतियोगिता

हरिद्वार, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर भेल हरिद्वार में हरिद्वार संकुल के विद्या भारती के आठ विद्यालयों के आचार्य तथा आचार्यों ने समता प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलितकर संकुल के प्रधानाचार्यों लोकेंद्र दत्त अंथवाल व अजय सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि आज सभी आचार्यों की समता प्रतियोगिता है। समता प्रतियोगिता का अर्थ है कि हमारे कदम से कदम मिलें। समता करने से हमारे अंदर अनुशासन बढ़ता है। विद्यालय के प्रबंधक अजय शर्मा ने कहा कि समता के द्वारा सभी के अंदर ममता का विकास होता है और यही ममता भैया बहनों में अनुशासन और संस्कार का निर्माण करती है विद्याभारती के सभी संकुलों से 108 पुरूष आचार्य एवम 76 महिला आचार्य ने समता प्रतियोगिता में भाग लिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला कार्यवाह संजय ने सभी आचार्यों के गणों की समता की कमी और क्या अच्छा किया विषय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य बिजय बडोनी ने सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में धन्यवाद दिया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top