-कथा के दौरान हो गयी थी चोरी
गाजियाबाद, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विजयनगर पुलिस ने रविवार को चोरी हुई 400 वर्ष पुरानी श्रीमद भगवत गीता ग्रंथ को हिंडन बैराज के पास से बरामद कर ली है।
एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक थाना ई-ब्लाक रामलीला मैदान प्रताप विहार थाना विजयनगर में श्रीमद भगवत कथा का आयोजन किया गया था। भारतीय सनातन सेवा संस्थान के अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 19 दिसंबर को किसी ने श्रीमद भगवत गीता ग्रंथ चुरा लिया जो करीब 400 वर्ष पुरानी थी।
पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए श्रीमद भगवत गीता ग्रंथ की तलाश शुरू कर दी और हिंडन बैराज के पास हिंडन नदी के किनारे पर बरामद कर लिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सफेद प्लास्टिक का कट्टा जिसका मुंह बंधा हुआ रखा है। सूचना के आधार पर हिंडन बैराज पर जाकर कट्टे को खोलकर देखा गया तो उसके अन्दर से श्रीमद् भागवत गीता ग्रंथ एक पीले कपड़े में लिपटा हुआ मिला। जिसे पंडित श्री राजेश शर्मा को दिखाया गया, जिन्होनें देख कर बताया कि यही वह ग्रंथ है जो रामलीला मैदान प्रताप विहार से चोरी हुआ था ।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली