RAJASTHAN

इमरजेंसी वार्ड में गायब मिले डॉक्टर, सोनोग्राफी कक्ष पर लगा था ताला

इमरजेंसी वार्ड में गायब मिले डॉक्टर, सोनोग्राफी कक्ष पर लगा था ताला, विधानसभा अध्यक्ष ने लगाई गैरहाजिरी, अस्पताल प्रशासन को दी चेतावनी

अजमेर, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार शाम जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई अव्यवस्थाएं सामने आई। आपातकालीन कक्ष में तैनात दोनों चिकित्सा अधिकारी ड्यूटी पर मौजूद नहीं मिले। एक डॉक्टर की किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिलने पर हाजिरी रजिस्टर में गैर हाजिरी लगाई गई। एक हार्ट अटैक के मरीज को तुरन्त उपचार दिलाया गया। सोनोग्राफी कक्ष पर ताला लगा मिला। स्टाफ को मौके पर बुलाकर मरीजों को राहत दिलाई गई। इसी तरह अन्य अव्यवस्थाओं पर भी देवनानी ने गहरी नाराजगी जताते हुए प्राचार्य और अस्पताल अधीक्षक को अविलम्ब सुधार के निर्देश दिए।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार शाम जवाहर लाल नेहरू अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्पीकर हेल्पडेस्क से अपनी निरीक्षण की शुरूआत की। यहां पर पर्याप्त स्टाफ तैनात मिला। इसके पश्चात आपातकालीन वार्ड का निरीक्षण किया गया। यहां पर तैनात चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुभाष सैनी एवं डॉ. मोनिका बिना सूचना के गायब मिले। पूछने पर स्टाफ ने बताया कि डॉ. सैनी दूसरे वार्ड में गए हुए हैं। दूसरे डॉक्टर के बारे में स्टाफ संतुष्टिजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर हाजिरी रजिस्टर में एक डॉक्टर के नाम के आगे गैरहाजिरी दर्ज की गई। देवनानी ने आपातकालीन वार्ड में नर्सिंग स्टाफ के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि ज्यादातर नर्सिंग स्टूडेंट वार्ड में तैनात है। इस पर उन्होंने निर्देश दिए कि आपातकालीन वार्ड में नर्सिंग स्टूडेंट के साथ ही सीनियर नर्सिंग कर्मी भी तैनात रहे। वार्ड में एक हार्ट अटैक के मरीज को लाया गया। देवनानी ने उनके परिजनों से बात की और मरीज को तुरन्त उपचार उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया। यहां चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ को निर्देश दिए गए कि वे प्रॉपर यूनिफॉर्म में रहे ताकि मरीज उन्हें आसानी से पहचान सकें। देवनानी ने सीटी स्कैन कक्ष का निरीक्षण किया। यहां सभी व्यवस्थाएं सुचारू मिलीं। इसके पश्चात विधानसभा अध्यक्ष सोनोग्राफी सेन्टर पहुंचे तो वहां पर ताला लटका हुआ था। उन्होंने मरीजों से बातचीत की तो पता चला कि दो घण्टे से सोनोग्राफी सेंटर पर कोई भी उपस्थित नहीं है। देवनानी ने तुरन्त अधिकारियों से बात कर कक्ष का ताला खुलवाया और मरीजों की सोनोग्राफी करवाई। देवनानी ने इन अव्यवस्थाओं को काफी गंभीरता से लिया। उन्होंने अस्पताल से प्रिन्सीपल डॉ. अनिल सामरिया व अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरविन्द खरे को मामले में कार्यवाही के निर्देश दिए। देवनानी ने दोनों को यह भी निर्देश दिए कि जिम्मेदार अधिकारी भी अस्पताल लगातार दौरे कर व्यवस्थाओं को देखें और उनमें सुधार करते रहें। विधानसभा अध्यक्ष ने अस्पताल की अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top