Uttar Pradesh

काशी सांसद रोजगार मेला-2025 की तैयारियां, दिव्यांगजनों व महिलाओं को भी मिलेगी नौकरी

—लगभग 300 ​कम्पनियों की होगी भागीदारी,06 लाख रूपये वार्षिक पैकेज पर पंजीकृत योग्य युवाओं की नियुक्ति

वाराणसी, 29 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । काशी सांसद रोजगार मेला-2025 की तैयारियां अन्तिम दौर में ​है। करौंदी स्थित राजकीय आईटीआई परिसर में चार व पांच जनवरी को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में दिव्यांगजन एवं महिलाओं को भी नौकरी देने ही व्यवस्था की जा रही है। मेले में देश की प्रतिष्ठित 300 कम्पनियों की सहभागिता होगी। बड़े पैमाने पर मेले में युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने भी तैयारी की है।

रविवार अपरान्ह में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल एवं एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा ने सेवायोजन एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ राजकीय आईटीआई परिसर का अवलोकन किया। अफसरों ने मेला स्थल पर व्यवस्था दुरूस्त रखने को कहा। जिससे मेला में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों एवं कंपनी के प्रतिनिधियों को परेशानी न हो। मेला में प्रतिभाग करने वाले बेरोजगार अभ्यर्थियों को भी स्टालों तक पहुंचने के लिए व्यवस्था बनाने पर बल दिया गया। अफसरों के अनुसार रोजगार मेले के लिए पोर्टल (register.kashisansadrojgarmela.com )बनाया गया है। इसमें अब तक 17 हजार से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया है। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के अनुसार अधिक से अधिक संख्या में बेरोजगार युवा रजिस्टर कराकर निःशुल्क मेले में भाग ले सकते है। उन्होंने बताया कि काशी सांसद रोजगार मेला में 1,80,000 से 6,00000/- रूपए वार्षिक पैकेज पर कम्पनियों द्वारा नियुक्ति किया जायेगा।

इन कंपनियों की होगी भागीदारी

रोजगार मेला में एच0डी0एफ0सी, पंजाब नेशनल बैंक, एस0बी0आई क्रेडिट कार्ड, मारूति सुजुकी, नेटेप्स, जोमेटो, साइन्सों आई0टी0 सल्यूशन प्रा0लि0, फ्लिपकार्ट, एमजाॅन, क्वीसकार्प, एस0आई0एस0 सिक्योरिटी, होटल ताज ग्रुप, दी किंग रेस्टोरेंट, स्क्लि इण्डिया इन्टरनेशनल, जे0एच0वी0 कंस्ट्रक्शन, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक, उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम, लावा, बजाज मोटर्स, डिक्सन मोबाइल, हिण्डालको इण्डस्ट्रीज, जी4एस सिक्योरिटी, एल एण्ड टी, टाटा मोटर्स, वालकरू इण्टरनेशनल, जे0के सीमेन्ट, हैप्पी लाईफ, स्वीगी, एक्स फेनो स्टाफिग आदि कंपनियों की भागीदारी रहेगी। सीडीओ के अनुसार किसी भी तरह की जानकारी के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, चौकाघाट से सम्पर्क कर सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top