अजमेर, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मीडिया क्लब अजमेर द्वारा आयोजित 6वीं इंटर मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 का रविवार को शानदार उद्घाटन हुआ। यह टूर्नामेंट मीडिया कर्मियों के बीच खेल प्रतिभा और टीम भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
उद्घाटन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विशिष्ट अतिथियों में देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक भानु प्रताप गुर्जर, सोफिया कॉलेज की प्राचार्य सिस्टर पर्ल, और दो बार की रणजी महिला टीम की कप्तान प्रियंका शर्मा उपस्थित रहीं। अतिथियों ने प्रतियोगिता को मीडिया समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए आयोजकों की सराहना की।
वासुदेव देवनानी, ओमप्रकाश भड़ाना और प्रियंका शर्मा ने पिच पर प्रतीकात्मक गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। सभी ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं।
(Udaipur Kiran) / संतोष