Madhya Pradesh

झाबुआ: नाइट कॉम्बिंग गस्त ऑपरेशन में 40 वारंटी  गिरफ्तार    

झाबुआ का नाईट कांबिंग ऑपरेशन

झाबुआ, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं बदमाशों में पुलिस का भय बनाए रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस टीमों द्वारा व्यापक रूप से रात्रिकालीन कॉम्बिंग गस्त ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। उक्त अभियान के तहत संपूर्ण जिले में अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही, स्थायी वारंटियों, गिरफ्तारी वारंटियों, फरार अपराधियों, इनामी बदमाशों एवं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी सहित गुण्डे, बदमाशों की चैकिंग हेतु नाईट कॉम्बिग ऑपरेशन चलाया गया। बीती रात भर चले उक्त अभियान में 40 वारंटी गिरफ्तार किए गए।

जिला पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा रविवार को दी गई जानकारी के अनुसार इस अभियान के दौरान पुराने अपराधियों को जिनके विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा वारंट जारी किए गए थे, उनके विरूद्ध धरपकड़ अभियान चलाया गया। कॉम्बिग आपरेशन के दौरान रात में आने-जाने वाले वाहनों को भी चेक किया गया, साथ ही जिला बदर अपराधियों, गुण्डे-बदमाशों पर भी निगाह रखते हुए उन्हें भी चेक किया जाकर उनपर दबाव बनाया गया गया ताकि उनकी आपराधिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया जा सके और वे किसी भी प्रकार का उपद्रव या कोई कानून विरोधी हरकत नहीं कर सकें। इस अभियान के दौरान जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ थाना एवं चौकियों के द्वारा एक साथ मिलकर कॉम्बिग आपरेशन को अंजाम दिया गया। नाईट कांबिंग आपरेशन के दौरान 130 से अधिक पुलिस अधिकारी सहित कर्मचारियों ने भाग लिया। उक्त अभियान के तहत जिलें के 31 गिरफ्तारी वारंटियों एवं 09 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा

Most Popular

To Top