CRIME

चाकू मार कर युवक की हत्या, आंते आ गई थी बाहर, प्रेम प्रसंग में कहासुनी के बाद किए वार

चित्तौड़गढ़ शहर में रहने वाला युवक लखन, जिसकी चाकू से वार कर हत्या कर दी।

चित्तौड़गढ़, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर के गांधीनगर इलाके में शनिवार रात आपसी कहासुनी के बाद चाकू से वार कर एक युवक की हत्या कर दी। आरोपित युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ हमला करने पहुंचा था। चाकू के वार से युवक के पेट की आंते बाहर आ गई थी। गंभीर घायल युवक को उदयपुर रैफर किया, जहां उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने उदयपुर में रविवार को टीम भेज कर पोस्टमार्टम करवाया। मामले की कोतवाली थाना पुलिस जांच में जुटी है।

चित्तौड़गढ़ कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस्सी थाना क्षेत्र में आने वाले सियालिया गांव निवासी देवराज के पुत्र लखन एवं राम पंवार चितौड़गढ़ में साफ सफाई का काम करते हैं। यह दोनों गांधीनगर स्थित मुख्यमंत्री जन आवास में शांतिलाल खटीक के मकान में किराए से रह रहे थे। शनिवार रात करीब 11 बजे पड़ोस में ही रहने वाले विकास लोठ ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिल कर लखन पर चाकू से हमला कर दिया। बाद में आरोपित फरार हो गए। मौके पर हंगामे की आवाज सुनकर कई लोग एकत्रित हो गए। घायल लखन को जिला चिकित्सालय पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी गई। इस पर कोतवाली सीआई संजय स्वामी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। यहां घायल युवक के स्वास्थ्य व परिजनों से घटना की जानकारी ली। घायल युवक के पेट, कूल्हे, सीने पर चार से पांच वार किए थे और आंत बाहर आ गई थी। गंभीरावस्था में घायल को उदयपुर रैफर कर दिया, जहां निजी चिकित्सालय में भर्ती कर लिया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर कोतवाली थाने से सब इंस्पेक्टर राजाराम उदयपुर पहुंचे। यहां मृतक लखन के भाई राम ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। इसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्यवाही की है। इधर, कोतवाली सीआई ने रविवार को मौका देखा है और पड़ोसियों से भी घटना की जानकारी ली।

प्रेम प्रसंग के चलते जताई हत्या की आशंका

इधर, मृतक लखन के भाई राम ने कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दी है। इसे लेकर सब इंस्पेक्टर राजाराम ने बताया कि मृतक युवक के भाई से घटना की जानकारी ली है। इसमें आरोप लगाया कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक पर हमला किया गया था। पास में ही रहने वाली युवती से इसका प्रेम प्रसंग था। वहीं युवती के परिजन इसका विरोध कर रहे थे। युवती की मां ने रात को पहले लखन से धक्का मुक्की की थी। बाद में युवती का भाई अपने दो साथियों के साथ पहुंचा और लखन पर चाकू से वार कर दिए।

जुड़वा भाई में से एक की मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लखन एवं राम पंवार दोनों ही जुड़वा भाई थे। दोनों ही करीब 10 साल से चित्तौड़गढ़ में रह रहे थे। बीती रात हुई घटना में एक भाई की मौत हो गई। लखन अविवाहित था जबकि राम पंवार की शादी हो चुकी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top