CRIME

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

ट्रेन से कटकर युवक की मौत,शव की शिनाख्त नहीं

हमीरपुर, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रेलवे ट्रैक पर गेट संख्या 39 के आगे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस का कहना है कि युवक ने किसी ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या की है। पुलिस ने रविवार को शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है।

थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक ने बांदा कानपुर रेलवे ट्रैक पर यमुना साउथ बैंक की ओर गेट संख्या 39 से करीब दो किलोमीटर आगे की ओर किसी ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। जब लोगों ने रेलवे ट्रैक पर शव को देखा तो पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। अभी शव को मोर्चरी में रखवाया गया है

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top