RAJASTHAN

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने खाटूश्याम मंदिर में की पूजा, नए जिलों पर बोले- मापदंडों के आधार पर होंगे फैसले

मंदिर में दर्शन करते हुए मदन दिलावर।

सीकर, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को अपने परिवार के साथ खाटूश्याम मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनकी पत्नी सूरज दिलावर, पुत्र दीपक और पवन, पोता वेदांत सहित अन्य परिजन भी मौजूद रहे। श्याम मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने परिवार को पूजा-अर्चना करवाई।

राजस्थान में भाजपा सरकार द्वारा नए जिले और तीन संभाग निरस्त किए जाने पर दिलावर ने कहा कि जिलों का गठन मापदंडों के आधार पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक जिले की औसत जनसंख्या 23 लाख होनी चाहिए, लेकिन यहां दो-तीन लाख की जनसंख्या में जिले बना दिए गए। यह जनता के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि दूरी, जनसंख्या, और संसाधनों का ध्यान रखते हुए निर्णय लिए जाने चाहिए। दिलावर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छोटे-छोटे जिले बनाकर जनता का पैसा बर्बाद किया गया।

खाटूश्याम मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के मद्देनजर दिलावर ने कहा कि वर्तमान व्यवस्थाएं ठीक हैं, लेकिन भक्तों के आने की गति को देखते हुए कुछ असुविधाएं हो सकती हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से सरकार की कमियों को बताने की अपील की ताकि उनमें सुधार किया जा सके।

नववर्ष की बधाई देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमें जश्न मनाने के बजाय खुशियां और उत्सव मनाना चाहिए। उन्होंने सभी श्यामभक्तों को सरकार की योजनाओं में सहयोग करने की अपील की।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top