वाराणसी,29 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । आर्थिक तंगी से क्षुब्ध एक इंटर कालेज के छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। रविवार को घटना की जानकारी पाते ही सारनाथ पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन और पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना सरायमोहना कोटवा में हुई।
भोलू गोंड (19)नाम का युवक मां निशा देवी के निधन के बाद सरायमोहना कोटवा में नाना रामप्रसाद के घर अपनी दो बहनों के साथ रहता था। मजदूरी कर वह इंटर की पढ़ाई निकट स्थित विद्याबिहार इंटर कॉलेज में कर रहा था। बड़ी बहन की शादी नाना की मदद से होने के बाद भोलू आर्थिक संकट से जूझ रहा था। किसी तरह मजदूरी कर अपना और छोटी बहन का पालन पोषण कर रहा था। अभाव से टूट चुके भोलू ने नाना के घर के निकट स्थित नीम के पेड़ की डाल में तड़के फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। दिन चढ़ने पर गांव के युवकों ने भोलू का शव लटकता देख शोर मचाया तो परिजनों के साथ आसपास के लोग भी जुट गए। भोलू की मौत पर उसकी छोटी बहन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। परिजनों के अनुसार भोलू घर से शनिवार की शाम ही निकल गया था।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी