Madhya Pradesh

बड़वानीः अवैध हथियारों के साथ राजस्थान के दो तस्कर गिरफ्तार, 9 पिस्टल और 14 देशी कट्टे बरामद

पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर मामले की जानकारी देते हुए

बड़वानी, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में निवाली थाना पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए राजस्थान के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 23 हथियार बरामद किए गए। जिसमें नौ पिस्टल, 14 देशी कट्टे, 11 जिंदा कारतूस, चार खाली मैग्जीन, दो आईफोन कुल कीमत करीब सवा तीन लाख रुपये का सामान जब्त किया है। फिलहाल दोनों आरोपितों से पूछताछ जारी है।

पुलिस अधीक्षिक जगदीश डावर ने रविवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो व्यक्ति निवाली बेरियर के पास इधर-उधर घूम रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी निवाली उप निरीक्षक रामकृष्ण लौवंशी के नेतृत्व में थाना निवाली की टीम गठित कर भेजी गई। पुलिस टीम ने बैरियर के आसपास पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए अनुसार दो संदिग्ध बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गए तस्करों के नाम शिवम उर्फ शिवा पुत्र गोपीसिंह रावत निवासी रूपारेल ग्राम राजौसी पोस्ट भवानी खेडा थाना नसीराबाद जिला अजमेर राजस्थान और इकबाल पुत्र शंकर खान निवासी नाडा की बाड़ी ग्राम राजौसी थाना नसीराबाद जिला अजमेर राजस्थान हाल 23 सेक्टर प्रतापनगर जयपुर राजस्थान है। आरोपितों ने बताया कि ये सभी अवैध हथियार थाना वरला क्षेत्र के उमर्ठी के वीर पाजी नामक व्यक्ति ने उपलब्ध कराए थे। इस पर पूछताछ जारी है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top