ऋषिकेश, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ऋषिकेश नगर निगम चुनाव के लिए रविवार को नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन भी उम्मीदवारों में खासा उत्साह देखने को मिला। मेयर पद के लिए पांच और पार्षद पद के लिए 67 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे।रिटर्निंग अधिकारी केके साहने ने बताया कि तीन दिनों में मेयर पद के लिए कुल 23 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं। रविवार को मेयर पद के लिए नामांकन पत्र खरीदने वालों में कांग्रेस के दिनेश चंद (गीता नगर निवासी) और प्रवीण कुमार (सोमेश्वर नगर निवासी) के साथ निर्दलीय उम्मीदवार राकेश कुमार (वाल्मीकि नगर निवासी) शामिल रहे। पार्षद पद के लिए 67 उम्मीदवारों ने रविवार को नामांकन पत्र खरीदे। जबकि अब तक नौ उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचे उम्मीदवाररविवार को पार्षद पद के उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ ढोल-नगाड़ों और गाजे-बाजे के साथ तहसील परिसर पहुंचे। हालांकि, प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए परिसर के बाहर ही बैरिकेडिंग लगा दी थी।
चुनाव प्रक्रिया सुचारू रखने की तैयारी प्रशासन द्वारा चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रखने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है।
(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह