नाहन, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन और इसके आसपास के क्षेत्रों में 30 दिसंबर को निर्धारित पॉवर शटडाउन को स्थगित कर दिया गया है। नाहन उपमंडल के सहायक अभियंता महेश चौधरी ने इस बात की पुष्टि की और बताया कि अब सोमवार को होने वाला पॉवर शटडाउन नहीं होगा।
आज सुबह शम्भु वाला क्षेत्र में गिरी नगर से आपूर्ति करने वाली 33 केवी लाइन टूट गई थी जिसके कारण दोपहर तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। हालांकि स्थानीय कर्मचारियों ने तत्परता से काम किया और अब आपूर्ति को बहाल कर दिया गया है।
सहायक अभियंता महेश चौधरी ने कहा कि बिजली आपूर्ति को ठीक कर लिया गया है और अब सभी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति सामान्य है। साथ ही,उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रस्तावित पॉवर शटडाउन को स्थगित कर दिया गया है जिससे स्थानीय निवासी राहत महसूस करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर