Sports

दीपेश ने की धुआंधार बल्लेबाजी, लखनऊ को हराकर दिल्ली पहुंचा फाइनल में

प्रतिकात्मक फोटो

लखनऊ, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दिल्ली चैलेंजर्स दिल्ली की टीम ने क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के टीम को 45 रनों से हरा दिया और फाइनल में पहुंच गई। दिल्ली के खिलाड़ी मोनू शुक्ला ने बेहतर गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके। वहीं दीपेश ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 36 बाल में 63 रन बनाये।

लखनऊ के कप्तान करण सिंह ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत काफी खराब रही। उसके तीन खिलाड़ी 10 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे। चौथे विकेट की मजबूत साझेदारी ने टीम को मजबूती दिया और दिल्ली निर्धारित 30 ओवरों के मैच में 29वें ओवर में सभी विकेट गंवाकर 205 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसमें दीपेश बाल्यान 36 गेंदाें में पांच छक्के, छः चौकों के मदद से 63 रन, पंकज जायसवाल 31 गेंदों का सामना करते हुए चार छक्के, दो चौकों के मदद 41 रन, शिवम शर्मा 22, कैफ अहमद और विजन पंचाल ने 26- 16 रनों का योगदान दिया। लखनऊ के तरफ गेंदबाजी करते हुए अतीफ साजिद ने छः ओवर मे तीस रन देते हुए चार विकेट, रोहित द्विवेदी ने तीन विकेट, हसन अख्तर दो तथा सत्यम पाण्डेय ने एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ का शुरुआत तो बेहतर रही लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज जल्दी जल्दी में एक एक कर आउट होते गए। लखनऊ की टीम ने 26वें ओवर के अंतिम गेंद में सभी विकेट गंवाकर 160 रन ही बना सकी। जिसमें हिमांशु सिंह ने चार चौकों के मदद से 24 रन, हसन अख्तर 20 रन, प्रियांशु पाण्डेय 18 रन, अविरल कनौजिया 17, अभय दुबे ने 15 रनो का योगदान दिया। दिल्ली के तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोनू शुक्ला चार ओवर में 24 रन देकर चार विकेट, आईपीएल खिलाड़ी अनुरीत सिंह, मोहम्मद आशिफ मसूरी ने दो- दो विकेट तथा गौरव तोमर ने एक विकट लिया। दिल्ली के खिलाड़ी मोनू शुक्ला को उनके किफायती गेंदबाजी करते हुए चार महत्वपूर्ण विकट लेने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भाजपा के जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने ट्राफी और पांच हजार रुपए का नकद प्रदान किया।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top