– मुख्यमंत्री ने ज्योतिष विद्या के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानितदेहरादून, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून के ग्राफिक एरा कॉलेज में आयोजित ज्योतिष महाकुंभ कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने ज्योतिष विद्या के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्वानों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड ज्योतिष रत्न से आचार्य रमेश सेमवाल और जन ज्योतिष रत्न से पंडित पुरुषोत्तम गौड़ को सम्मानित किया गया।
ज्योतिष की प्राचीन परंपरा पर जोरमुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की भूमि प्राचीन काल से ही ऋषि-मुनियों और ज्योतिषाचार्यों की तपस्थली रही है। उन्होंने भारतीय संस्कृति में ज्योतिष शास्त्र की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह न केवल हमारे अतीत की धरोहर है, बल्कि भविष्य को भी समझने का माध्यम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महर्षि पराशर और आर्यभट्ट जैसे विद्वानों द्वारा विकसित यह विज्ञान आज के युग में भी प्रासंगिक है।
राज्य सरकार की पहलमुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में ज्योतिष को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने उत्तराखंड ज्योतिष परिषद का गठन किया है। यह पहल युवाओं को प्राचीन भारतीय ज्ञान और विज्ञान को समझने में मदद कर रही है। उन्होंने ज्योतिष को भूत, भविष्य और वर्तमान को समझने वाला एक अद्वितीय शास्त्र बताया और कहा कि यह हमारी महान सनातन परंपरा का अभिन्न हिस्सा है।
प्रधानमंत्री के विजन से प्रेरणामुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा विकास और विरासत को साथ लेकर चलने की बात करते हैं। इसी दृष्टिकोण के तहत हमें अपनी सांस्कृतिक धरोहर और वैज्ञानिक उपलब्धियों पर गर्व करना सीखना चाहिए। इस अवसर पर स्वामी चिदानंद मुनि महाराज, कमल घनसाला, आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री, संजीव श्रीवास्तव, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण