धर्मशाला, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी विश्व चक्षु ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार केंद्र की भाजपा सरकार की ओर से केंद्रीय योजनाओं के तहत प्रदान किए जा रहे बजट को खर्च नहीं कर पा रही है। कैग रिपोर्ट ने प्रदेश की सुक्खू सरकार की पोल पूरी तरह से खोलकर रख दी है।
उन्होंने कहा कि चार हज़ार करोड़ की केंद्रीय परियोजनओं में से 2700 करोड़ के करीब राशि खर्च ही नहीं की गई है। इससे सुक्खू सरकार के कुप्रबंधन की पोल पूरी तरह से खुलकर सामने आ रही है। एडवोकेट विश्वचक्षु ने कहा कि 4243 करोड़ के 4106 यूटिलाईजेशन सर्टिफिकेट ही सरकार की ओर से जमा नहीं करवाए गए। उन्होंने कहा कि कैग रिपोर्ट सामने आने के बाद अब सीएम सुक्खू को आनन-फानन में बैठक करने पड़ रही हैं, जिसमें केंद्रीय परियोजनाओं को धरातल पर उतारने व उनकी स्वीकृत राशि को खर्च करने के दिशा-निर्देश जारी करने पड़ रहे हैं। जबकि पिछले दो सालों से राज्य को आर्थिक तंगी के रोने की आवाज ही सुनाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि आजकल मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ग्रामीणों-किसानों व पशुपालकों को साधने के लिए दुग्ध संयत्र ढगवार के कार्य को शुरू करने का राग अलाप रहे हैं। जबकि उक्त दुगध संयत्र के लिए केंद्र सरकार की ओर से बजट प्रदान किया गया है, जोकि देश भर में बनाए जा रहे हैं। इसके चलते ही केंद्र सरकार की ओर से 250 करोड़ की राशि दुग्ध संयत्र को भी केंद्र से प्रावधान किया गया है। वहीं, केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश को जारी 500 करोड़ से अधिक बजट में से धर्मशाला के हिस्से के 30 करोड़ न जमा करवाए जाने के कारण इसके कार्य को लटकाया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया