नाहन, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिले में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने ठंड को और बढ़ा दिया है, जिससे यहां के किसान और बागवान खुश हैं। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है, जो उनकी फसलों और बागवानी के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। वहीं आज रविवार काे धूप निकलने से किसानाें ने अपना कृषि और बागवानी का कामकाज आरंभ कर दिया है।
किसानों ने सर्दियों के लिए मवेशियों के लिए चारे का पुख्ता इंतजाम किया था और इस समय हो रही बारिश से उन्हें राहत मिल रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में सेब, आड़ू, नाशपाती जैसे बागवानी उत्पादों के लिए बर्फबारी को लाभकारी माना जाता है, वहीं मध्यवर्ती क्षेत्रों में मटर, गेहूं, लहसुन और जौ जैसी फसलों के लिए यह बारिश बहुत फायदेमंद है।
किसान विजय कुमार ने कहा कि लंबे समय से सूखा चल रहा था लेकिन अब हुई वर्षा और बर्फबारी कृषि और बागवानी के लिए बहुत अच्छी साबित होगी। सभी किसान अब कृषि कार्यों में जुट गए हैं क्योंकि बारिश के कारण भूमि में जल रिसाव बेहतर हो गया है जिससे फसलों के लिए आदर्श स्थिति उत्पन्न हुई है।
किसानों का मानना है कि इस वर्षा से उनकी नगदी फसलों को भी बहुत लाभ होगा और कृषि उत्पादन में वृद्धि की उम्मीद है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर