HimachalPradesh

मणिकर्ण घाटी में जीप खाई में गिरी, एक की मौत दूसरा घायल

कुल्लू, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मणिकर्ण घाटी में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा शनिवार देर शाम उस समय हुआ, जब जीप चालक जीप से नियंत्रण खो बैठा और वाहन गहरी खाई में गिर गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार दुर्घटना भरैण जीरो प्वाइंट के समीप हुई। हादसे में जीप चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जीप में सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर महिला को प्राथमिक उपचार दिया और उसे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू भेजा। डॉक्टरों ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कर लिया, लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया।

सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर ईशान पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना से जुड़े सभी तथ्यों की जांच की। मामले की जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन ने बताया कि मृतक की पहचान 23 वर्षीय हरीश निवासी टापरुबाई,्र तहसील भुंतर,्र जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बाद में उसे परिजनों को सौंप दिया।

हादसे की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top