HEADLINES

संभल के चंदौसी की प्राचीन बावड़ी में खोदाई के दौरान एक शख्स ने बजाया शंख , मुस्लिम समाज ने जतायी आपत्ति

लक्ष्मणगंज में मिली प्राचीन बावड़ी  की खोदाई व मिट्टी हटाने के कार्य के दाैरान शंख बजाता युवक।

-बवाड़ी देखने के बहाने शंख बजाकर फरार हुआ व्यक्ति, मुस्लिम समाज ने की कार्रवाई की मांगसंभल, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी स्थित मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में मिली प्राचीन बावड़ी में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के निर्देशन में रविवार को नवें दिन भी खोदाई और मिट्टी हटाने का काम जारी है। बताया गया कि इसी बीच आज दोपहर बाद एक व्यक्ति बावड़ी देखने के बहाने नीचे उतर गया और उसने शंख बजा दिया। वहां पर खाेदाई कर रहे लाेग जब तक कुछ समझ पाते वह व्यक्ति वहां से भाग निकला। इसकाे लेकर जहां मुस्लिम समाज के लोगों ने एएसआई की टीम से आपत्ति जाहिर की और उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की वहीं शंखनाद सुनकर वहां मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की धड़कनें बढ़ गयीं। उन्हाेंने इस बारे में बावड़ी में काम रहे लाेगाें से जानकारी कर उस व्यक्ति की छानबीन-तलाश शुरू कर दी है।

हाल ही में लक्ष्मणगंज में मिली प्राचीन बावड़ी में खोदाई के दौरान आज दोपहर में करीब एक बजे कुर्ता पायजमा पहने और पीला गमछा डालकर एक व्यक्ति वहां पहुंचा। वह व्यक्ति बावड़ी देखने के बहाने नीचे उतर गया। इसी दौरान उसने वहां तेज ध्वनि में शंख बजा दिया और फिर बावड़ी से भाग निकला। इससे वहां पर काम रहे लाेग भी आवाक रह गए। जब तक उन लाेगाें काे कुछ सूझता, तब तक वह व्यक्ति वहां से गायब हाे चुका था। बावड़ी में शंखनाद सुन कर वहां मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के होश उड़ गए। इसकाे लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने एएसआई टीम से आपत्ति जताई और आरोपित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह का कृत्य करके केवल माहौल बिगाड़ने की मंशा से किया गया है। बताया गया कि व्यक्ति ने वहां मौजूद कुछ लोगों को गृहमंत्री अमित शाह को संबोधित पत्र भी बांटे हैं, जिसमें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से चंदौसी आगमन के लिए निवेदन किया गया है।

इस बाबत संभल के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि लक्ष्मणगंज में मिली प्राचीन बावड़ी में आज खोदाई के समय किसी व्यक्ति के शंख बजाने की शिकायत मिली है। उसकी तलाश की जा रही है। संभल पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि वह मौके पर पहुंच गए हैं और वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मियों से बातचीत कर जानकारी ले रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि शंख लेकर बावड़ी के पास पहुंचे व्यक्ति की तलाश की जा रही है।————–

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top