RAJASTHAN

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’

सीएमआर पर मंत्रिपरिषद के सदस्य, सांसद एवं विधायकाें के साथ प्रधानमंत्री के सम्बोधन को सुनते सीएम

जयपुर, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात कार्यक्रम के 117वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएमआर पर मंत्रिपरिषद के सदस्य, सांसद एवं विधायकाें के साथ प्रधानमंत्री के सम्बोधन को सुना।

इस माैके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ में उद्बोधन सदैव देशवासियों के लिए प्रेरणादायी होते हैं। उनको सुनकर नवीन ऊर्जा का संचार होता है। देश निरन्तर उपलब्धियां हासिल कर रहा है, उसको जानकर हमें गर्व की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ‘विकसित भारत’ के पथ पर तेजी से अग्रसर है। स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, वाणिज्य, रक्षा, तकनीक एवं सांस्कृतिक आदि क्षेत्रों में भारत ने अभूतपूर्व प्रगति अर्जित की है। शर्मा ने कहा कि मोदी के विजन से विकास का इंजन दोगुनी रफ्तार से दौड़ रहा है, जिससे युवा, महिला, किसान एवं गरीब का उत्थान एवं कल्याण सुनिश्चित हो रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top