नई दिल्ली/गुवाहाटी, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । असम सरकार के कैबिनेट मंत्री अशोक सिंघल ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित संगठन पर्व की एक महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लिया।
इस बैठक में पार्टी के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। मंत्री ने इस आयोजन को पार्टी की संगठनात्मक मजबूती के लिए एक अहम कदम बताया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश