-फेस्टिवल की तैयारियों का कृषि मंत्री अतुल बोरा ने लिया जायजा
गोलाघाट (असम), 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गोलाघाट जिलांतर्गत खुमटाई के मेलामारा ग्रामीण पर्यटन मैदान पर तीन दिवसीय प्लांट एवं फ्लावर फेस्टिवल का तीसरा सीजन सोमवार से शुरू होने जा रहा है। यह फेस्टिवल 1 जनवरी तक चलेगा। राज्य के कृषि एवं आबकारी मंत्री अतुल बोरा ने स्थानीय विधायक मृणाल सैकिया की देखरेख में आयोजित होने वाले इस फेस्टिवल की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने यहां अधिकारियों व आयोजकों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
कृषि एवं आबकारी मंत्री अतुल बोरा प्लांट एवं फ्लावर फेस्टिवल स्थल पर पहुंचकर बेहद प्रसन्न नजर आए। कृषि मंत्री ने तीन दिवसीय प्लांट एवं फ्लावर फेस्टिवल के लिए राज्य के लोगों को आमंत्रित भी किया। कृषि मंत्री ने फूलों के व्यापार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के कदमों के बारे में भी बताया। कृषि मंत्री बोरा ने इस मौके पर कहा कि असम के लोगों को नई सोच के साथ एक नया कार्यक्रम देने के लिए विधायक सैकिया की इस पहल से लोगों को एक नया अनुभव भी मिलेगा। प्लांट और फूलों की खेती के व्यवसाय में शामिल युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने और स्थानीय लोगों के लाभ के लिए उठाए गए ऐसे अभिनव पहल के लिए विधायक मृणाल सैकिया का आभार व्यक्त करता हूं।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय