CRIME

पंचायत भवन में जुआ खेलने का वीडियो वायरल

प्रधान पुत्र

जालौन, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कोंच विकासखंड के ग्राम घुसिया के पंचायत भवन में इन दिनों जुए की फड़ लगाई जा रही है। इसे खुद ग्राम प्रधान गोमती देवी के प्रतिनिधि और उनके पुत्र विष्णुकांत द्वारा संचालित किया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पंचायत भवन में जुआ खेला जा रहा है। ग्रामीणों के विरोध के बावजूद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अपनी हरक्तों से बाज नहीं आ रहा है। रविवार को जब वीडियो बनाया गया तो विष्णुकांत मौके से चले गए। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत भवन में जुए का खेल चलने से गांव में विकास कार्यों पर असर पड़ रहा है। दूसरी ओर, कोंच कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top