Uttar Pradesh

पतंजलि के सामान से लदी कैंटर में लगी आग, लाखों का नुकसान

धू धू कर जलती कैंटर

फिरोजाबाद, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । थाना रामगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत रविवार को पतंजलि का सामान लेकर आ रही एक कैंटर अचानक आग लगने से धू-धू कर जलने लगी। फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है।हादसा थाना रामगढ़ क्षेत्र में हुआ। एक कैंटर गाड़ी गाजियाबाद से पतंजलि कंपनी का सामान लादकर शिकोहाबाद क्षेत्र में संचालित पतंजलि स्टोर पर लेकर आ रही थी। रविवार को जैसे ही कैंटर थाना रामगढ़ क्षेत्र के सांती रोड पर पहुंची, अचानक कैंटर के आगे के हिस्से में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें उठती देख चालक ने कूदकर जान बचाई। चालक ने आग बुझाने का भी प्रयास किया लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। सड़क पर वाहन को जलता हुआ देख राहगीरों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही सीएफओ सतेंद्र कुमार पांडे फायर बिग्रेड टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गाड़ी में भरा हुआ अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था। इस सम्बंध में सीएफओ ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग लगने से कैंटर में लदा हुआ कुछ सामान भी जला है। आग लगने के कारणों व नुकसान की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top