Uttrakhand

प्रत्याशियों के समर्थकों ने नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ किया अभद्र व्यवहार

कार्यालय में कार्यरत कर्मी

– ईओ ने एसडीएम से की शिकायत, पुलिस बल की मांग की

हरिद्वार, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नवगठित नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में निकाय चुनाव के मद्देनजर नजर चेयरमैन और सभासद पद पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का नगर पंचायत सुल्तानपुर कार्यालय में तांता लगा हुआ है। प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए कागजों की पूर्ति हेतु कार्यालय से वोटर लिस्ट और नो ड्यूज लेने आ रहे हैं। कार्यालय में अच्छी खासी भीड़ देखी जा सकती है। नगर पंचायत के सभी कर्मचारी उनकी कागज पूर्ति हेतु सेवा में लगे हुए लेकिन कुछ लोग और प्रत्याशियों के समर्थक नशे में धुत होकर शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय सुल्तानपुर पहुंचे। इस दौरान नशे में धुत लोगों ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी व कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया यहां तक कि उनकी वीडियो तक बनाई। ईओ ने एसडीएम लक्सर से शिकायत कर नगर पंचायत सुल्तानपुर में पुलिसकर्मी तैनात किए जाने की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक नवसृजीत नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में निकाय चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान अध्यक्ष और सभासद का चुनाव लड़ने वाले लोगों को पिछले तीन दिनों से नामांकन करने के लिए नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर से नो ड्यूज और वोटर लिस्ट दी जा रही है। नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर की ईओ प्रियंका ध्यानी ने बताया कि शनिवार को नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में नो ड्यूज और वोटर लिस्ट लेने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। इस दौरान कुछ लोग नशे में धुत थे । आरोप कि नशे में धुत लोगों ने उनके और नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और मरने मारने पर उतारू हो गए।

इस दौरान मामले की सूचना सुल्तानपुर पुलिस को दी गई। लेकिन हरिद्वार रोड पर हुए एक्सीडेंट के कारण पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी। बड़ी मुश्किल से लोगों को समझा बूझकर अधिशासी अधिकारी प्रियंका ध्यानी ने लोगों को शांत किया।

ईओ ने बताया कि इस संबंध में एसडीएम लक्सर सौरभ असवाल को लिखित शिकायत देकर पुलिस बंदोबस्त करने की मांग की है। ईओ ने बताया कि रविवार छुट्टी के दिन भी नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में नो ड्यूज और वोटर लिस्ट दिए जाने का कार्य किया जा रहा है। डकार पंचायत कार्यालय का सभी स्टाफ उनकी चुनावी प्रक्रिया में लगा हुआ है। ईओ प्रियंका ध्यानी ने बताया कि नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में चुनाव प्रक्रिया के दौरान पुलिसकर्मी तैनात किए जाने की मांग एसडीएम लक्सर से की गई है। जिससे असामाजिक तत्वों द्वारा कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा ना डाली जा सके।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top