ऋषिकेश, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एम्स ऋषिकेश में रविवार को ‘पीडियाट्रिक सर्जरी डे’ के अवसर पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम बच्चों में मूत्र संबंधी समस्याओं में बाल शल्य चिकित्सक की भूमिका पर आधारित थी। विशेषज्ञों ने बच्चों की स्वास्थ्य समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तृत जानकारी दी।संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों में जन्मजात बीमारियों और उनके उपचार के महत्व पर चर्चा की गई। चिकित्सा अधीक्षक प्रो. सत्या श्री ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान सटीक सोनोग्राफी से बच्चों में जन्मजात बीमारियों का समय रहते पता लगाया जा सकता है।उन्होंने यह भी बताया कि यदि बच्चों में कैंसर के लक्षण दिखें तो घबराने के बजाय समय पर इलाज से इसे जड़ से खत्म किया जा सकता है।
सर्जिकल समस्याओं पर चर्चा विशेषज्ञों ने बच्चों में होने वाली सामान्य सर्जिकल समस्याओं जैसे बार-बार पेशाब करना, बिस्तर गीला करना, मूत्र मार्ग संबंधी बीमारियां, हर्निया, हाइड्रोसिल, पेशाब में रुकावट और संक्रमण के लक्षणों व उपचार के बारे में जानकारी दी। उत्तराखंड में बच्चों में गुर्दे और लीवर कैंसर के मामलों पर विशेष जागरूकता की जरूरत पर भी बल दिया गया।
विशेष सावधानियां छोटे बच्चों द्वारा टॉफी, नमकीन या मूंगफली निगलने से होने वाले खतरों पर चर्चा की गई और ऐसी समस्याओं के निदान के उपाय बताए गए। कार्यक्रम में डॉ. इनोनो योशू, डॉ. बिजय कुमार, डॉ. शौर्या, डॉ. दीपक, डॉ. हिमांशु, डॉ. प्रशांत, डॉ. सौम्या समेत अन्य विशेषज्ञों ने भाग लिया।
(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह