पूर्व मेदिनीपुर, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व मेदिनीपुर जिले में नंदीग्राम के गोकुलनगर ग्राम पंचायत इलाके में भाजपा नेता अशोक करण, नंदीग्राम ब्लॉक (1) के पंचायत समिति के शिक्षा कर्माध्यक्ष देबाशीष दास सहित भाजपा के तकरीबन 50 नेता और कार्यकर्ता रविवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।
उल्लेखनीय है कि शुभेंदु अधिकारी ने पिछला विधानसभा चुनाव नंदीग्राम से भाजपा के टिकट पर जीता था। पिछले चार सालों में नंदीग्राम में कई राजनीतिक विवाद और झड़पें हुई हैं। तृणमूल नेतृत्व भाजपा पर लगातार राजनीतिक हिंसा का आरोप लगाता रहा है। लोकसभा चुनाव के बाद नंदीग्राम में सियासी माहौल और गरमा गया है। एक महीने के अंदर दो तृणमूल कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गयी। इन्हीं बातों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पार्टी से अलग होने का फैसला किया। पार्टी छोड़ने वाले कार्यकर्ताओं का आरोप है कि गत चार वर्षों में नंदीग्राम में विकास का काम रुका हुआ है। सरकार के साथ मिलकर वे विकास के काम को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय