हरिद्वार, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविन्द सिंह महाराज के पुत्रों के बलिदान दिवस बाल शहीदी दिवस पर लक्सर में शोभायात्रा निकाली गई। पंच प्यारों की अगुवाई में निकाली गई शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान लोगों ने शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा कर गुरुग्रंथ साहब पर माथा टेका और बाल शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने शोभायात्रा में शामिल लोगों को फलों का वितरण किया। उन्होंने शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा कर गुरुग्रंथ साहब पर माथा टेका और लोक कल्याण की कामना की। उन्होंने गुरु गोविन्द सिंह महाराज के साहबजादों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया।
संजय गुप्ता ने कहाकि गुरुओं के बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने जो धर्म व देश रक्षा के लिए अपना तथा अपने परिवार का बलिदान दिया ऐसा उदाहरण अन्यत्र कहीं नहीं मिला।
उन्होंने कहाकि सिख बहादुर कौम है। सिखों के गुरुओं के कारण ही आज हिन्दू समाज सुरक्षित है। उन्होंने कहाकि आततायियों से हिन्दू समाज की रक्षा के लिए ही गुरुओं ने फौज बनायी और सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया। उन्होंने कहाकि देश गुरुओं के बलिदान को सदैव याद रखेगा। उन्होंने पाश्चात्य संस्कृति के रचे-बसे युवाओं से अपनी संस्कृति को जानने और गुरुओं की अमर वीर गाथा को जानने की अपील की। शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई गुरुद्वारे पहुंचकर सम्पन्न हुई।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला