CRIME

घुटियारी शरीफ में गिरफ्तार हेरोइन तस्कर को सात दिनों की पुलिस हिरासत 

Arrest

बारुईपुर, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हेरोइन तस्करी को नाकाम करने में दक्षिण 24 परगना जिला अंतर्गत जीवनतला थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने शनिवार रात सैफुद्दीन लश्कर नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। रविवार को उसे अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया। जहां न्यायाधीश ने उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, चोरी छिपे हेरोइन की तस्करी की जा रही थी। इसकी सूचना मिलते ही जीवनतला थाने की पुलिस ने शनिवार रात दक्षिण 24 परगना जिला अंतर्गत घुटियारी शरीफ के मखालतला इलाके में तलाशी अभियान चला कर सैफुद्दीन लस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से करीब 300 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस उससे पूछताछ कर अधिक जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top