Maharashtra

मुंबई के हीरा पन्ना शॉपिंग सेंटर में आग लगने से अफरातफरी, कोई हताहत नहीं

मुंबई, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण मुंबई के मशहूर हीरा पन्ना शॉपिंग सेंटर में रविवार को सुबह अचानक आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। इस घटना कोई हताहत नहीं हुआ है।

मुंबई नगर निगम सूत्रों के अनुसार दक्षिण मुंबई के हाजी अली के पास पंडित मदनमोहन मालवीय मार्ग पर स्थित हीरा पन्ना शॉपिंग सेंटर के एक दुकान में रविवार सुबह 9.09 बजे आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही शॉपिंग सेंटर में सभी दुकानदार और ग्राहक सुरक्षित बाहर निकल गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया, लेकिन दो दुकानें जलकर राख हो गई हैं।

इसी तरह आग लगने की दूसरी घटना रविवार को सुबह गोरेगांव के डिंडोशी में इन्फिनिटी आईटी पार्क के सामने ए के वैद्य मार्ग के पास हुई। इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटनास्थल पर डिंडोसी पुलिस स्टेशन की आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

—————————————

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top