West Bengal

पोल्ट्री फार्म में आग लगने से दो हजार मुर्गियां जलकर राख

पोल्ट्री फार्म में भयावह आग

मुर्शिदाबाद, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के पंचानंदपुर गांव में शनिवार देर रात एक पोल्ट्री फार्म में आग लगने से करीब हजार मुर्गियां जलकर राख हो गई।

पोल्ट्री फार्म के मालिक श्रीमंत घोष ने दावा किया कि इस आग में लगभग दो हजार मुर्गियां जल गईं। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी।

स्थानीय लोगों के अनुसार, शनिवार रात करीब दो बजे करीब 10 कट्ठा जमीन पर बने पोल्ट्री फार्म में आग लगा देख दमकल विभाग और प्रशासन को सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग बुझाने के लिए स्थानीय लोगों ने भी दमकल अधिकारियों की मदद की। इस घटना में पोल्ट्री फार्म को काफी नुकसान हुआ है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।

पोल्ट्री फार्म के मालिक श्रीमंत घोष ने कहा कि मैंने दो साल पहले यह पोल्ट्री फार्म बनाया था। हमारे और मेरे साझेदार के जरिए ये पोल्ट्री फार्म चलाया जाता था। कल रात करीब 2:30 बजे मैंने अचानक पोल्ट्री फार्म में आग देखी। समझ नहीं आ रहा कि यह महज एक हादसा है या कोई साजिश। मैं प्रशासन से इस घटना की उचित जांच की मांग करता हूं। ग्रामीणों ने भी घटना की जांच की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top