CRIME

बस से लाखों रुपये के नकली लॉटरी टिकट बरामद

बस से लाखों रुपये के नकली लॉटरी टिकट बरामद

उत्तर दिनाजपुर, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दालखोला में बसों से लाखों रुपये के नकली लॉटरी टिकट बरामद किए गए है। जिससे यह साबित हो गया है कि दालखोला शहर में फर्जी लॉटरी का कारोबार फल-फूल रहा है।

सूत्रों के अनुसार, रविवार सुबह बिहार के किशनगंज से पूर्णिया जा रही एक निजी बस में बिना मालिक का कार्टून देखकर बस कर्मियों को संदेह हुआ। इसके बाद दालखोला थाना क्षेत्र के पूर्णिया मोड़ बस स्टैंड पर स्थानीय लोगों की मदद से कार्टून को खोला गया तो उसमें नकली लॉटरी टिकट निकला। इसके बाद ालखोला थाने को सूचना दी गयी। पुलिस पहुंची और नकली लॉटरी टिकट जब्त कर थाने ले गई।

सूत्रों के मुताबिक, बरामद नकली टिकटों की बाजार मूल्य करीब छह लाख रुपये है। दालखोला पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top