Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर और उसके आसपास के इलाकों में 1 जनवरी से दो पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना

श्रीनगर, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मौसम विभाग ने 01 जनवरी से जम्मू-कश्मीर और उसके आसपास के इलाकों में दो पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना जताई है। मध्यम तीव्रता वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण 3-6 जनवरी तक बादल छाए रहने की संभावना है तथा कश्मीर संभाग के कई स्थानों और जम्मू संभाग के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के एक अधिकारी ने बताया कि 29 से 31 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 1-2 जनवरी को कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है तथा पहली शाम या रात से दूसरी सुबह तक कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि 30 और 31 दिसंबर के दौरान अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी। मैदानी और ऊंचे इलाकों पर बर्फीली स्थिति को देखते हुए पर्यटकों, यात्रियों और ट्रांसपोर्टरों को प्रशासन और यातायात विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लेने की सलाह दी जाती है। उन्होंने कहा कि 3-6 जनवरी के दौरान ताजा बर्फबारी और कुछ ऊंचे इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।————————————————-

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top